Home अपना उत्तराखंड नैनीताल नैनीताल में कोरोना वायरस की रोकथाम व इससे बचाव के लिए अधिकारियों...

नैनीताल में कोरोना वायरस की रोकथाम व इससे बचाव के लिए अधिकारियों संग आमजन को भी किया गया जागरूक।

812
SHARE
नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार की अध्यक्षता में डाॅ.बलवीर सिंह, डाॅ. नंदन काण्डपाल सुशीला तिवारी हाॅस्पिटल हल्द्वानी, अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम एवं कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के सभागार में नैनीताल पुलिस, पीएसी, एस.डी.आर.एफ., होमगार्ड, पीआरडी, महिला पीएसी के अधिकारी तथा कर्मचारियों तथा आम जनता को कोरोना वायरस की रोकथाम एवं कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु जागरूक किया गया तथा पुलिस शाखा प्रभारियों एवं थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारियों को निम्न निर्देश भी दिए गए-
1-नैनीताल के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वह थाना चौकी एवं कार्यालयों को साफ एवं स्वच्छ रखें।
2-समस्त कर्मचारी अभिवादन में हाथ ना मिलायें व अन्य गैर सम्पर्क तरीकों का उपयोग करें।
3-जनपद नैनीताल के समस्त शाखा प्रभारी/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह वाशरूमों में साबुन,हैंड वाश, और सैनिटाइजन रखने सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस को आवश्यक सुझाव भी दिए गए-
1-सामूहिक समारोह एवं भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाते समय मास्क का प्रयोग करे।
2-खांसते अथवा छींकते समय अपने मुंह एवं नाक को रूमाल एव टिशू पेपर व आस्तीन से ढकें।
3-यदि किसी व्यक्ति में खांसी,जुकाम व बुखार हों तो उससे दूरी बनाते हुए सावधानी बरतें।
4-बाहर से आने पर एवं नाक, कान अथवा मुंह को छूने के बाद अपने हाथों का नियमित रूप से साबुन एवं पानी से अच्छी तरह धोयें।
5-शिष्टाचार में हाथ ना मिलायें, गले न लगें एवं अन्य सम्पर्क बढ़ाने वाले कार्य न करें।
6-अधिक मात्रा में तरल पदार्थ तथा पौष्टिक आहार का सेवन करें।
7-खुले एवं असुरक्षित खाद्य पदार्थो का सेवन न करें।
8-बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाई न लें।