Home अपना उत्तराखंड नैनीताल नैनीताल में आकाशीय बिजली की चपेट में आई पांच छात्राएं, अस्पताल में...

नैनीताल में आकाशीय बिजली की चपेट में आई पांच छात्राएं, अस्पताल में भर्ती।

635
SHARE

प्रदेश में मौसम की दुश्वारियां अभी जारी हैं, कल शाम अचानक मौसम ने करवट ली और प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि और बारिश हुई, अचानक बदले मौसम के मिजाज से नुकसान भी हुआ है, रूद्रप्रयाग में तेज बारिश में महिला की बहने की खबर है, तो वहीं नैनीताल में रैमजी हॉस्पिटल के समीप तेज आकाशीय बिजली कड़कने से नर्सिंग का कोर्स कर रही 5 छात्राएं बेसुध हो गई। बताया जा रहा है पांचो छात्राएं बीडी पांडे नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं हैं, रामजी हॉस्टल में ठंड के चलते नर्सिंग का कोर्स कर रही छात्रा किरन, बबीता, भावना, रेखा और काजल अपने रूम में हीटर सेक रही थी, कि तभी जोरदार आकाशीय बिजली कड़की जिससे हॉस्टल की इमारत हिल गई, बिजली की चिंगारियां छात्राओं के आस पास ही जा पड़ी, जिसके चलते 5 छात्राएं घायल व बेसुध हो गईं। आनन फानन में सभी को 108 की मदद से बीडी पाण्डे अस्पताल लाया गया, तीन छात्रा गंभीर अवस्था में लाई गई, उपचार के बाद फिलहाल पांचो छात्राएं खतरे से बाहर हैं। एहतियातन पांचों घायल छात्राओं को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।