रानीखेत विधानसभा के भिकियासैंन क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। भिक्यासैंन से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर रामगंगा नदी में दुगोलीबाग झूला पुल के पास 3 लोगों की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई है। ये तीनों घट्टी के पास फलसों गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि सभी नहाने हेतु रामगंगा नदी में दुगोलीबाग़ क्षेत्र में गए थे। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से डेड बॉडी को नदी से बहार निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 12 बजे के लगभग गांव के कुछ युवक नदी में नहा रहे थे, जिसमें से तीन नदी के तेज बहाव से भवंर में फंस कर डूब गए। रेस्क्यू कर जब तक इन्हें बाहर निकाला गया तब तक इनकी मौत हो चुकी थी। तीनों की पहचान चंदन सिंह(25), दीपक (19), वीरेन्द्र (27) के रूप में हुई है। राजस्व पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतकों के घरवालों को घटना की सूचना दे दी गई है