Home अपना उत्तराखंड देहरादून मुख्यमंत्री ने विधानसभा में दूसरे दिन भी की जनसुनवाई।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में दूसरे दिन भी की जनसुनवाई।

750
SHARE

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सप्ताह में दो दिन बुधवार व गुरूवार को विधानसभा में जनसुनवाई कर रहे हैं, इसी के तहत आज दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये इस दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। वहीं विधानसभा में सप्ताह के दो दिन बुधवार और बृहस्पतिवार को जनसुनवाई के फैसले की जनता ने जमकर सराहना की है, मुख्यमंत्री ने भी सराहना करने के लिए जनता का आभार प्रकट किया है।