उत्तराखण्ड़ के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत दिल्ली दौरे पर हैं, जहां वह केन्द्रीय नेताओं से मिलकर उत्तराखण्ड़ में विकास की योजनाओं पर चर्चा करते हुए सहयोग की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने रक्षामंत्री से भेंट कर, लापता हुए सेना के जवान राजेंद्र सिंह की सकुशल वापसी के तेजी से प्रयास करने का अनुरोध किया।
बता दें कि 11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी 8 जनवरी से जम्मू-कश्मीर स्थित गुलमर्ग में अपनी फॉरवर्ड पोस्ट से लापता हैं, उनके लापता होने की वजह बर्फ में फिसलना बताया जा रहा है, उनकी तलाश के लिए रेसक्यू ऑपरेशन भी चलाए गए हैं और अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।वहीं उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, परिवार इस इंतजार में है कि कब उनके बेटे की वापसी की खबर आएगी।परिवार वालों ने राज्य और केन्द्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
मुख्यमंत्री ने इस बारे में हरसंभव मदद की बात कही है, और आज उन्होंने रक्षा मंत्री के सामने यह बात उठाई है। वहीं रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे राज्य के सीमांत क्षेत्रों के बुनियादी विकास तथा लोगों को बसाए रखने में सेना के सहयोग पर भी विस्तार से चर्चा की।