Home अपना उत्तराखंड देहरादून मुख्यमंत्री ने की आंचल अमृत योजना की शुरुआत।

मुख्यमंत्री ने की आंचल अमृत योजना की शुरुआत।

594
SHARE

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को “मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना” की सौगात दी। अब सप्ताह में दो दिन बच्चों को दूध मिलेगा, जिससे बच्चे कुपोषण का शिकार होने से बचेंगे।

आज देहरादून के रायपुर में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री अमृत योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे सहित कई अधिकारी शामिल हुए।
इस योजना के तहत माध्यमिक जूनियर स्कूल के बच्चों को सप्ताह में दो बार दूध मिलेगा। मुख्यमंत्री ने आज अमूल एवं आंचल के बीच समझौते की भी शुरूआत की।