Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का किया स्वागत।

मुख्यमंत्री ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का किया स्वागत।

723
SHARE
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखण्ड दौरे पर हैं, देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ऋषिकेश एम्स के लिए रवाना हुए जहां वह एम्स के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
समारोह में केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल होंगे।दीक्षांत समारोह में गृहमंत्री द्वारा 252 छात्र-छात्राओं को डिग्री बांटी जाएंगी। 13 छात्रों को मेडल और 132 छात्रों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।