मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद देहरादून की विभिन्न पेयजल योजनाओं के लिये लगभग 238 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। जिन पेयजल येजनाओं के लिये मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है, उनमें जनपद देहरादून की विश्व बैंक पोषित गुमानीवाला पेयजल योजना हेतु निर्माण कार्यों हेतु 16.50 करोड़ रूपए एवं संचालन व रखरखाव हेतु 4.81 करोड़ रूपए, जीवनगढ़ पेयजल योजना के निर्माण कार्य हेतु 48.90 करोड़ रूपए एवं संचालन व रख रखाव हेतु 15.30 करोड़ रूपए, ऋषिकेश देहात पेयजल योजना के निर्माण कार्यों हेतु 67.25 करोड़ रूपए एवं संचालन तथा रख-रखाव हेतु 15.00 करोड़ रूपए, नत्थनपुर पेयजल योजना के निर्माण कार्यों के लिये 54.77 करोड़ रूपए एवं संचालन तथा रख-रखाव हेतु 15.85 करोड़ रूपए की धनराशि शामिल है।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के लिए गुमानीवाला पेयजल योजना एवं ऋषिकेश देहात पेयजल योजना के निर्माण कार्य हेतु धनराशि स्वीकृत करने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने अवगत किया है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विश्व बैंक पोषित गुमानीवाला पेयजल योजना निर्माण हेतु 16.50 करोड रुपये एवं संचालन व रखरखाव हेतु 4.81 करोड़ रुपए एवं ऋषिकेश के देहात पेयजल योजना के निर्माण कार्य हेतु 67.25 करोड़ एवं संचालन तथा रखरखाव हेतु 15 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इन क्षेत्र में लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे। इन क्षेत्रों में हजारों लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति होगी। जिससे हजारों घरों के पेयजल की समस्या भी दूर होगी।