11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस या विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की। इसके बाद 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए योग के महत्व पर चर्चा की थी। भारत में प्रत्येक 21 जून को बड़ी संख्या में लोग योग करने के लिए जुटते हैं। लेकिन इस बार कोरोना महामारी ने योग दिवस पर भी असर डाला है। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से घर पर रहकर योग करने की अपील की है।
https://www.facebook.com/625450290808829/posts/3504617959558700/
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि सारा विश्व 21 जून को योग दिवस के रूप में मना रहा है, इस बार का योग हम विशेष परिस्थितियों में कर रहे हैं। विगत वर्षों में जहां हम सार्वजनिक रूप से लाखों-लाखों लोग एकत्रित होकर योगाभ्यास करते थे, इस वर्ष कोविड-19 के कारण प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से अनुरोध किया है कि हम सब लोग अपने घरों में रहकर योग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए हमारी इम्युनिटी मजबूत होना बहुत जरूरी है, योग के माध्यम से हम अपनी इम्युनिटी को बढ़ा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने योग दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों से 1 घंटा योग करने की अपील करते हुए कहा है कि स्वंय की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं और निरोगी रहें।