Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों व विधायकों से विकास कार्यों पर करेंगे मंथन।

मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों व विधायकों से विकास कार्यों पर करेंगे मंथन।

784
SHARE

उत्तराखण्ड की त्रिवेन्द्र सरकार को तीन साल पूरे होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत इन तीन सालों में विधानसभा क्षेत्रों और जिलों में हुए विकास कार्यों को लेकर विधायकों से चर्चा करेंगे। 13 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास में एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में सरकार के मंत्रियों और पार्टी के सभी विधायकों के साथ प्रदेश के विकास की भावी कार्ययोजना को लेकर गहन मंथन होगा। मुख्यमंत्री हर विधायक से उनकी विधानसभा और जिले के विकास को लेकर फीड बैक लेंगे और विकास की गति में तेजी लाने के लिए सुझाव मांगेंगे।

सम्मेलन में त्रिवेंद्र सरकार के मंत्री अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों को लेकर प्रस्तुतीकरण देंगे। इन पर विधायकों से फीड बैक लिया जाएगा। साथ ही उन्हें ज्यादा प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सुझाव मांगे जाएंगे।

सम्मेलन में जिलावार खुली चर्चा होगी।विधायक अपने जिले की स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से रखेंगे और उनके समाधान को लेकर सुझाव देंगे। मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों के मध्य होने वाले संवाद के जरिये भावी योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा भी तय की जाएगी।सम्मेलन में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह भी विकास के खाके को लेकर प्रस्तुतीकरण देंगे। वह मंत्रियों व विधायकों के सुझावों और भावी कार्ययोजनाओं की रिपोर्ट तैयार करेंगे। इन सुझावों के आधार पर विकास की रणनीति तय की जाएगी।