उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र फरवरी माह के अंत या फिर मार्च में आयोजित हो सकता है। अगले वित्तीय वर्ष के लिए तैयार हो रहे प्रदेश के बजट पर सुझाव लेने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को फेसबुक पर लाइव रहेंगे। मुख्यमंत्री अपने फेसबुक प्रोफाइल त्रिवेंद्र सिंह रावत पर शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक लोगों से सुझाव लेंगे। प्रदेश सरकार ने बजट के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं। इसके तहत बड़ी संख्या में सुझाव प्राप्त हो चुके हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री फेसबुक लाइव कर जनता से जुड़ने जा रहे हैं। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अपना सुझाव मुख्यमंत्री को दे सकता है। जनता के दिए सुझावों को मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी सूचीबद्ध करेंगे।
हालांकि बजट सत्र कब और कहां आयोजित होगा सरकार ने अभी यह तय नहीं किया है। लेकिन द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बजट सत्र गैरसैण में कराए जाने की मांग की है। महेश नेगी ने कहा है कि पिछले साल गैरसैंण में एक भी विधानसभा सत्र आयोजित नहीं हुआ। इसलिए सरकार इस बार बजट सत्र गैरसैंण में कराए ताकि आम जनता की आशा पूरी हो, महेश नेगी का कहना है कि अब गैरसैंण में पहले से ज्यादा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो गयी है। भाजपा विधायक महेश नेगी ने गैरसैंण में सत्र कराने को लेकर जो पत्र भेजा है, उसमें गैरसैंण को स्थायी राजधनी बनाने की मांग करने के साथ ही मुख्यमंत्री से स्थायी राजधानी गैरसैंण में बनाने पर आवश्यक कार्यवाही करने की बात भी कही है।