
उत्तराखण्ड को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश के रूप नए मुख्य सचिव मिले हैं। गुरुवार को अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने इसके आदेश जारी किए। मौजूदा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह आज सेना निवृत्त हो रहे हैं, ओम प्रकाश आज शाम 5 बजे उनसे पदभार ग्रहण करेंगे।
आईएएस ओम प्रकाश के मुख्य सचिव बनने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओम प्रकाश हमारे अनुभवी अधिकारियों में से हैं। उन्होंने देहरादून में जिलाधिकारी के रूप में भी काम किया है। और शासन में भी एक दो विभागों को छोड़कर लगभग सभी विभागों में उन्होंने काम किया है। उनके इस अनुभव का लाभ प्रदेश को मिलेगा।
ओमप्रकाश ने ट्रेनिंग के बाद एसडीएम खुर्जा बुलंदशहर से प्रशासनिक सेवा शुरु करते हुए सीडीओ फतेहपुर, डीएम मऊ, गाजीपुर, हाथरस, बांदा एवं दून समेत मेलाधिकारी अर्धकुंभ हरिद्वार 2002 की जिम्मेदारी संभाली। उत्तराखण्ड में कृषि, लोनिवि, उद्यान, सहकारिता, सैनिक कल्याण, गन्ना, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं मुख्य स्थानिक आयुक्त जैसी जिम्मेदारी भी संभाली। वह राज्य गठन के बाद 16 मार्च 2001 से 30 अगस्त 2002 तक जिलाधिकारी-देहरादून के पद पर भी रहे।