Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा 23 से 25 दिसंबर तक मरचूला (सल्ट) में कौतिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल...

23 से 25 दिसंबर तक मरचूला (सल्ट) में कौतिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, 60 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी।

546
SHARE

अल्मोड़ा जिला प्रशासन द्वारा 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक मरचूला सल्ट में कौतिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 का आयोजन कराया जा रहा है। फिल्म फेस्टिवल का आयोजन महासीर रिसोर्ट मरचूला सल्ट में आयोजित होगा। इस फिल्म फेस्टिवल में देश विदेश की 60 फिल्में दिखाई जाएगी जिसमें ईरान, जर्मनी, ब्राजील आदि देशों की फिल्में दिखाई जाएगी। फेस्टिवल को 19 दिसबंर से 22 दिसंबर तक ऑनलाइन कराया गया और अब 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक ये ऑफलाइन महासीर रिसोर्ट मरचूला में समपन्न होगा।

कौतिक का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के लोगो को फिल्म मेकिंग के बारे में जानकारी मिल सके तथा अन्य प्रान्तों से आए लोग उत्तराखंड की खूबसूरती को देखकर यहाँ फिल्म बना सकें ताकि यहाँ एक फिल्म महासंगम हो सके, जिससे यहां के लोगो के लिये एक इंटर्नटेनमेंट हब बन सके। इस बार कोविड के चलते फिल्में तो देश विदेश से आयी है,परन्तु फिल्में बनाने में काफी दिक्कतें हुई है,फिर भी केरल ,बैंगलोर, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश के फिल्मकार इस कौतिक में शामिल होने आ रहे है।