
कोरोना की पहली व दूसरी लहर में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई। उत्तराखंड में भी कोरोना ने जमकर कहर बरफाया, इस दौरान अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य कर्मियों की आवश्यकता को देखते हुए आउटसोर्स पर स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति गई। देहरादून के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज दून मेडिकल कॉलेज में भी संविदा पर 400 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की गई। जिसमें स्टाफ नर्स के साथ ही अन्य कर्मचारी भी शामिल थे। स्वास्थ्य कर्मियों ने इस दौरान अपने जान की परवाह किए बिना लोगों की जान बचाने के लिए दिन-रात काम किया लेकिन अब कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही आउटसोर्स पर नियुक्त किए गए कर्मचारियों की सेवाएं 31 मार्च 2022 को समाप्त कर दी गई हैं।
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा आउटसोर्सिंग एजेंसी उपनल को लिखे पत्र में कहा है कि शासन द्वारा उक्त आउटसोर्स कार्मिकों की कार्य अवधि 31 मार्च 2022 तक ही विस्तारित की गई है तथा निरंतरता के संबंध में उच्च स्तर से कोई भी निर्देश प्राप्त नहीं हैं। फलस्वरूप आउट सोर्स कार्मिकों से 31 मार्च 2022 के बाद कार्य लिया जाना संभव नहीं है। भविष्य में यदि संस्थान को उक्त आउटसोर्स सेवाओं की आवश्यकता होगी तो कोविड-19 में इस संस्थान को सेवा दे चुके आउटसोर्स कार्मिकों की सोवाओं पर आप वरीयता के आधार पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर सकते हैं।
देखें पूरी लिस्ट- img20220311_17554313