Home उत्तराखंड गैरसैंण में होगा उत्तराखण्ड विधानसभा का मानसून सत्र..!

गैरसैंण में होगा उत्तराखण्ड विधानसभा का मानसून सत्र..!

21
SHARE

उत्तराखण्ड विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त में प्रस्तावित हैं, हालांकि अभी सत्र के लिए तिथियों का ऐलान नहीं हुआ है। सरकार मानसून सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित कराने पर विचार कर रही है। हर साल विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण के भराडीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आयोजित किया जाता रहा है, लेकिन इस बार सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बजट सत्र देहरादून विधानसभा में ही कराया। इस पर विपक्ष ने भी प्रदेश सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा करने के आरोप लगाए थे। इसे देखते हुए भी सरकार मानसून सत्र गैरसैंण में आयोजित कराने को लेकर प्राथमिकता दे रही है।

बीते दिनों हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मानसून सत्र को लेकर चर्चा हुई थी। सत्र गैरसैंण में कराना है या देहरादून में, इस पर निर्णय लेने के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री धामी को अधिकृत किया है। विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी ने मीडिया को जारी अपने एक बयान में कहा है कि मानसून सत्र कहां कराना है, इसका निर्णय सरकार को लेना है। सत्र को लेकर हमारी तैयारी गैरसैंण व देहरादून दोनों स्थानों पर चल रही है। गैरसैंण विधानसभा में एक टीम तैयारियों में लगी है।

विधानसभा सत्र का तिथि व स्थान का ऐलान अब सरकार को करना है, सरकार की प्राथमिकता भी मानसून सत्र को लेकर गैरसैंण ही है, लेकिन बरसात का मौसम भी सरकार के फैसले को प्रभावित कर सकता है।