Home अपना उत्तराखंड देहरादून मौसम ने फिर बदली करवट, बढ़ी ठंड़।

मौसम ने फिर बदली करवट, बढ़ी ठंड़।

844
SHARE
उत्तराखण्ड़ में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है, पिछले तीन दिन प्रदेश के अधिककर क्षेत्रों में धूप खिली और आमजन को ठंड़ से थोड़ी राहत मिली। लेकिन सोमवार को राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल छाए हैं और ठंड़ में इजाफा हुआ है।

वहीं मौसम विभाग ने आज देहरादून, हरिद्वार,ऊधमसिंहनगर, पौड़ी और नैनीताल जिलों में ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के अनुसार 3000 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी  हो सकती है। उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग, चमोली के कुछ इलाकों में भी बर्पबारी हो सकती है।
हालांकि पिछले तीन दिनों में प्रदेशभर का मौसम शुष्क बना रहा मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय कोहरा देखा गया, लेकिन दिन में अमूमन चटक धूप खिली जिससे तापमान में भी थोड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी।लेकिन आज एक बार फिर ठंड ने दस्तक दी है।