उत्तराखण्ड में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों भारी बारिश हो रही है। पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश के कारण जन-जीवन पर व्यापक असर पड़ा है। वहीं मौसम विभाग केन्द्र देहरादून ने आज भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका व्यक्त की है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, टिहरी व पौड़ी जनपद में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। बारिश का यह दौरा 2 अगस्त को भी जारी रह सकता है। 2 अगस्त को बागेश्वर, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
प्रदेश के पिथौरागढ़ व बागेश्वर जनपद में विगत दिनों हुई भारी बारिश के कारण कई यातायात मार्ग हैं, जिसके चलते कई क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट चुका है। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में लगातार राहत व बचाव कार्य जारी है। प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण मलबा आने से कई सड़कें बंद हो गई हैं। सड़कों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन बीच बीच में बारिश के कारण व्यवधान पैदा हो रहा है। यमुनोत्री हाईवे आज शनिवार को दूसरे दिन भी कई जगह मलबा आने से बंद पड़ा है।