Home अंतर्राष्ट्रीय पाकिस्तान जब्त करेगा मसूद अजहर की संपत्ति…

पाकिस्तान जब्त करेगा मसूद अजहर की संपत्ति…

799
SHARE

इस्लामाबाद: जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषत किए जाने के बाद उस पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पाकिस्तान सरकार ने आदेश जारी कर मसूद अजहर की संपत्ति सील करने और उस पर यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। पाकिस्तान में रहने वाले अजहर के हथियार खरीदने-बेचने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा पर संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति ने बुधवार को अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। जैश ने फरवरी में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा, ‘‘संघ सरकार को यह आदेश देते हुए प्रसन्नता हो रही है कि अजहर के खिलाफ प्रस्ताव 2368 (2017) का पूर्ण रूप से पालन होगा।’’ सरकार ने अधिकारियों को अधिसूचना के आधार पर जैश सरगना के खिलाफ समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।