Home अपना उत्तराखंड उधम सिंह नगर ऊधमसिंह नगर- मरीज को अस्पताल ले जा रही कार पलटी, एक की...

ऊधमसिंह नगर- मरीज को अस्पताल ले जा रही कार पलटी, एक की मौत।

855
SHARE

उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई तो वहीं चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के आवास विकास निवासी गौरव के सीने में मंगलवार की देर रात तेज दर्द होने लगा। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन सुबह उसे कार से उपचार के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जा रहे थे।

इसी बीच दिनेशपुर मोड़ के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार के पलटने से उसमें सवार सरिता देवी (31) पत्नी विनोद की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा गौरव, ऋषभ, पड़ोसी काजल व कार चालक राजकुमार घायल हो गए। घायल गौरव का हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल व अन्य का रुद्रपुर जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।