
उत्तराखण्ड़ के रामनगर से आज सुबह-सुबह एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर धनगढ़ी नाले के पास बरसाती नाले का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे छह लोगों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
धनगढ़ी नाले में अनियंत्रित बस (UK 04 PA 0422) ने नाले के किनारे खड़ी पांच बाइकों को टक्कर मारकर कुचल दिया। जिसमें विरेन्द्र शर्मा (42) निवासी मनिला बिहार चोरपानी रामनगर और सुरेन्द्र सिंह पंवार (53) निवासी गंगोत्री बिहार कानिया को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि ललित पाण्डे पुत्र बालादत्त पाण्डे निवासी दुर्गापुरी विजय टेंट हाउस के पास रामनगर और सत्यप्रकाश निवासी जसपुर ऊधमसिंह नगर घायल है। जिनका रामनगर अस्पताल में उपचार चल रहा है।
प्रथम दृष्टया हादसे की वजह बस के ब्रेक फेल होना माना जा रहा है, हालांकि इस संबंध में तकनीकी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।