एक बालक अपने परिजनों के साथ हरिद्वार कांवड़ मेले में आया हुआ था। कांवड़ मेले में बहुत भीड़ होने के कारण बच्चा अपने परिजनों से हर की पैड़ी में बिछुड़ गया व परिजनों को पास न पाकर रोने लगा। उत्तराखंड पुलिस की महिला आरक्षियों जिन्हें सी0सी0आर0 चौक पर कांवड़ ड्यूटी हेतु नियुक्त किया गया था। उन्होंने बालक को रोते हुए देखा और बालक से पूछताछ की। पूछताछ करने पर बालक ने अपना नाम मयंक पुत्र सोनू निवासी हरियाणा व अपनी उम्र 03 वर्ष बताई। महिला आरक्षियों द्वारा आस-पास पूछताछ करने के बाद उक्त बालक के परिजनों का पता किया गया व परिजनों के मिलने पर बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।
बच्चे को पाकर परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा की गई व महिला आरक्षियों को धन्यवाद दिया गया।