Home खास ख़बर सितंबर में लौटेगा फटाफट क्रिकेट का रोमांच, यहां खेला जाएगा आईपीएल।

सितंबर में लौटेगा फटाफट क्रिकेट का रोमांच, यहां खेला जाएगा आईपीएल।

1059
SHARE

क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट टी-20 को पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है। इस साल कोरोना महामारी से टल गई इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता अब सितंबर से नवंबर तक यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात में होगी। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने तारीखों का ऐलान करते हुए कहा है कि आईपीएल 19 सितंबर से शुरु होगा और फाइनल 8 नवंबर को खेला जाएगा।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक ट्विट के माध्यम से आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल के हवाले से लिखा है कि इंडिन प्रीमियर लीग 2020, 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच खेला जाएगा, ये फुल फ्लेज्ड टूर्नामेंट होगा।

आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा है कि, आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल अगले सप्ताह बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप देगी। उन्होंने कहा आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल जल्दी ही बैठक करेगी पर हमने शेड्यूल बना लिया है। प्रतियोगिता 19 सितंबर से 8 नवंबर तक होगी, हमें आशा है सरकार भी इसे मंजूरी दे देगी। ये 51 दिनों का फुल आईपीएल होगा।