उत्तराखंड में 79वें विधायी पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विधिवत शुभारंभ किया, सम्मेलन में सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने पहाड़ी टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया।लोकसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद भी मौजूद रहे। विधायी पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का लंबा इतिहास रहा है, ये सम्मेलन 1921 से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता रहा है।उत्तराखंड में पहली बार इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।सम्मेलन में 21राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव भी हिस्सा ले रहे हैं।