Home उत्तरप्रदेश उत्तर-प्रदेश में शनिवार-रविवार लगेगा लॉकडाउन…

उत्तर-प्रदेश में शनिवार-रविवार लगेगा लॉकडाउन…

547
SHARE
फाइल फोटो

अब पूरे उत्तर-प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया जाएगा। लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से लागू होगा और सोमवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश के अवस्थी ने बताया कि इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी। सभी जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा।

सरकार की तरफ से कहा गया है कि सभी जिलों में कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जा रही है, आईसीयू और आईसोलेशन बेड में इजाफा किया जा रहा है और आक्सीजन सहित सभी मेडिकल आवश्यकताओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

वहीं उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दिया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने आज अपने आदेश में उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए उसने एक सप्ताह के अंदर जो भी कदम उठाए हैं उसे हाइकोर्ट के सामने प्रस्तुत करे।