अब पूरे उत्तर-प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया जाएगा। लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से लागू होगा और सोमवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश के अवस्थी ने बताया कि इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी। सभी जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा।
इस वैश्विक महामारी के विरुद्ध संयम एवं धैर्य हमारा सबसे बड़ा हथियार है।
रात्रि 08 बजे से प्रातः 07 बजे तक प्रदेशव्यापी 'कोरोना कर्फ्यू' प्रभावी है। इसे सफल बनाने में प्रत्येक प्रदेशवासी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे।
बहुत आवश्यकता हो, तभी घर से बाहर निकलें।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 20, 2021
सरकार की तरफ से कहा गया है कि सभी जिलों में कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जा रही है, आईसीयू और आईसोलेशन बेड में इजाफा किया जा रहा है और आक्सीजन सहित सभी मेडिकल आवश्यकताओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हेतु @UPGovt लगातार प्रभावी कदम उठा रही है।
सभी जिलों में कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बढ़ोत्तरी, आइसोलेशन व ICU बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सहित सभी चिकित्सकीय जरूरतों की उपलब्धता के साथ ही अतिरिक्त चिकित्सकों/पैरा मेडिकल स्टाफ की भी तैनाती की जा रही है।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 20, 2021
वहीं उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दिया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने आज अपने आदेश में उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए उसने एक सप्ताह के अंदर जो भी कदम उठाए हैं उसे हाइकोर्ट के सामने प्रस्तुत करे।