ऋषिकेश नगर-निगम क्षेत्र में बीस बीघा कॉलोनी के बाद अब शिवा एन्क्लेव वार्ड नं. 24 को भी कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है। अब शिवा एन्क्लेव वार्ड नं. 24 का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में शिव मंदिर गली नं.-7, पश्चिम दिशा में भरत विहार को जाने वाला मुख्य मार्ग गली नं – 4, उत्तर दिशा में आवास विकास जाने वाले मार्ग तथा दक्षिण में गुरु राम राय स्कूल के मेन गेट नं-2 की सीमा अवस्थित है, को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
जिसके बाद यहां 29 अप्रैल से 3 मई की मध्य रात्रि तक पूर्णतः लॉकडाउन रहेगा तथा सभी स्थानीय अपने-अपने घरों में ही रहेंगे। लॉकडाउन अवधि में उक्त क्षेत्रांतर्गत समस्त मार्गों पर बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा उपाय पुलिस द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। इस क्षेत्र में सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय, बैंक इत्यादि पूर्णतः बंद रहेंगे। नगर-निगम ऋषिकेश उपरोक्त क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ मुनादी के माध्यम से जन जागरूकता सुनिश्चित करेंगे।
प्रशासन द्वारा पहले भी प्रदेश में कई क्षेत्रों को पूर्ण रूप से सील किया गया है, जिसमें सबसे अधिक 7 क्षेत्र देहरादून जिले में हैं, यहां भगत सिंह कॉलोनी, कार्गी ग्रांट, पटेल नगर, झाबरवाला, डोईवाला। केशवपपुरी बस्ती, डोईवाला। मुस्लिम कॉलोनी, कच्ची कॉलोनी सदर तहसील। आजाद नगर कॉलोनी आईएसबीटी देहरादून, बीस बीघा कॉलोनी, नगर निगम ऋषिकेश। हरिद्वार में गढ़ी खत्ता तहसील हरिद्वार, ज्वालापुर तहसील हरिद्वार, पनियाला, तहसील रूड़की। नैनीताल में वनभुलपुरा हल्द्वानी शामिल है।