उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

प्रदेश में लॉकडाउन के नियमों का खूब हुआ उल्लंघन, पुलिस ने भी 11.37 करोड़ रूपए जुर्माना वसूला।

ख़बर को सुनें

देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना से बचाव के लिए समय-समय पर गाइडलाइंस भी जारी करती रही हैं। लेकिन लोग इन नियमों का उल्लंघन भी खूब करते रहे हैं। यही वजह है कि उत्तराखण्ड में मास्क न पहनने के मामले में अब तक 2 लाख से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई है। तो वही 11 करोड़ जुर्माना भी वसूला गया है।

लॉक डाउन के दौरान प्रदेश में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर 27701, मास्क न पहनने पर 210078, क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 902, सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने के आरोप में 211 व्यक्तियों पर अभियोग पंजीकृत और चालान की कार्रवाई की गई है, कुल 4666 मुकदमे दर्ज किए गए साथ ही पुलिस एक्ट के अंतर्गत 1.89 करोड़, एमवी एक्ट के अंतर्गत 7.24 करोड़, डीएम एक्ट व महामारी विनियमावली के अंतर्गत 2.23 करोड़, कुल 11.37 करोड़ रूपए का संयोजन शुल्क जुर्माने के रूप में वसूला गया है।

एहतियातन अब तक 1970 पुलिसकर्मियों क्वॉरेंटाइन किया गया जिसमें से क्वारंटाइन अवधि पूर्ण करने के पश्चात 1659 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी पर आ चुके हैं साथ ही 221 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसमें से 132 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गए हैं, और 88 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी करने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button