कोरोना महामारी के बीच दुनिया भर में इससे सीधे लड़ने वाले डॉक्टर, पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, बैंक कर्मचारी की अलग-अलग कहानियां और फोटो वायरल हो रही हैं, ऐसी ही एक पुलिस वाले की तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें वह घर के आंगन में दरवाजे के बाहर बैठा खाना खा रहा है।
यह तस्वीर उत्तराखंड पुलिस के जवान लोकेन्द्र बहुगुणा की है, उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक वॉल पर इसे साझा किया है। उत्तराखंड पुलिस ने जानकारी दी है कि कैसे ड्यूटी कर जब वर्दीधारी अपने घर जाता है तो अपनों से ही दूरी बनाकर रखते हैं और खाना खाते हैं।
उत्तराखंड पुलिस ने पोस्ट में जानकारी दी है कि उत्तराखंड पुलिस के जवान आपकी सेवा व सुरक्षा में खुद की परवाह न करते हुए तन्मयता से लगे हुये हैं। हमारे जवान कर्तव्य और रिश्तों के बीच कश्मकश में हमेशा कर्तव्य को अहमियत देते हैं।
लॉकडाउन ड्यूटी में लगे देहरादून के लक्ष्मणचौक चौकी में तैनात SI लोकेन्द्र बहुगुणा 6 दिन बाद पहली बार अपने दो मासूम बच्चों और पत्नी से मिलने घर गये। घर पहुंचे तो बच्चे अपने पिता को इतने दिन बाद देख दौड़ पड़े। परंतु लोकेन्द्र बहुगुणा घर के बाहर ही रहे और बच्चों को 10 फिट दूर दरवाजे से ही देखते रहे। एक सप्ताह में हजारों लोगों के संपर्क में आये होंगे तो अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपने ही घर से गैर बन गए और बाहर आंगन में बैठकर पत्नी और बच्चों से बातचीत की। पत्नी ने खाना भी बाहर ही रख दिया जिसे कुछ मिनटों में खाकर वे फिर से अपने कर्तव्य आपकी सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतर आए।
आपकी सुरक्षा में लगे हमारे जवान अगर सोशल डिस्टेंस को अपना सकते हैं, तो आप क्यों नहीं। आपसे विनम्र अनुरोध है कृपया लॉकडाउन के निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता से पालन करें। यह आप और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए है।