कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम करने के उद्देश्य से पूरे देश के साथ ही प्रदेश को भी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए बाजारों को भी सीमित समय को लिए खोला जा रहा है। इस दौरान कई लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते भी नजर आ रहे हैं। जिसे देखते हुए रामनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी द्वारा ड्रोन कैमरे से रामनगर क्षेत्र की निगरानी एवं मानिटरिंग करने का फैसला लिया गया है। ड्रोन कैमरा की सहायता से कोरोना वायरस (Covid-19) से बचाव एवं रोकथाम के उद्देश्य से लॉक डाउन व धारा 188 का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।