कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब कोविड कर्फ्यू 1 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। दिल्ली में पहले से ही वीकेंड कर्फ्यू लागू है। लेकिन अब सरकार ने और सख्ती बढ़ाते हुए आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रैस कांफ्रेस करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में लगभग 23,500 मामले आए हैं। संक्रमण दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है। दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है। ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं। 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं। दवाईयों की कमी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। लोगों की शादियां केवल 50 लोगों के साथ सम्पन्न होंगी, उसके लिए अलग से पास दिए जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि यह छोटा लॉकडाउन है और छोटा ही रहेगा और शायद इसे बढ़ाने की जरूरत नहीं पडे़गी।
दिल्ली में तेज़ी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनज़र एक महत्वपूर्ण घोषणा | Press Conference | LIVE https://t.co/zAECIEcZ53
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 19, 2021