Home उत्तराखंड नैनीताल; कुमाऊं विवि भीमताल कैंपस में शुरू होंगे लॉ और बीएड पाठ्यक्रम,अन्य...

नैनीताल; कुमाऊं विवि भीमताल कैंपस में शुरू होंगे लॉ और बीएड पाठ्यक्रम,अन्य विभाग होंगे शिफ्ट..

861
SHARE

उत्तराखंड में कुमाऊं विवि के भीमताल परिसर में आगामी सत्र से बीएड एवं नैनीताल परिसर में एलएलबी और एलएलएम के पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इन पाठ्यक्रमों के लिए पूर्व में विवि की कार्य परिषद में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है और अन्य औपचारिकताएं भी तेजी से पूरी की जा रही हैं।कुलपति प्रो. केएस राना ने बताया कि बीएड पाठ्यक्रम भीमताल परिसर में शुरू किया जाएगा, जबकि एलएलबी एवं एलएलएम नैनीताल स्थित विवेकानंद भवन (पूर्व में हरमिटेज) में चलाए जाएंगे।

विवेकानंद भवन में चल रहे प्रबंधन संबंधी पाठ्यक्रम को भीमताल और कॉमर्स को डीएसबी परिसर में शिफ्ट किया जा रहा है। इस भवन में लॉ पाठ्यक्रमों की उच्च स्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि लॉ पाठ्यक्रमों के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, जहां से अगले माह तक स्वीकृति मिलने की संभावना है।

सभी निदेशालय होंगे मुख्य भवन में शिफ्ट
कुलपति प्रो. राना ने बताया कि स्लीपी होलो स्थित विवि के प्रशासनिक भवन में विभागों को सुविधाजनक करने के उद्देश्य से सभी निदेशालय मुख्य भवन में स्थानांतरित किए जाएंगे, जबकि परीक्षा विभाग को इसके पीछे स्थित एनेक्सी भवन में शिफ्ट किया जाएगा।

अभी शोध एवं अन्य निदेशालय एनेक्सी भवन में हैं, जबकि परीक्षा विभाग मुख्य भवन में है। प्रो. राना ने कहा कि प्रशासनिक भवन एवं इसके परिसर का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य जोरों से चल रहा है।