उत्तराखण्ड में भारी बरसात के बाद भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। आज टिहरी जनपद के चम्बा में भूस्खलन से बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है, जहां चंबा थाने के पास भूस्खलन होने से कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा मलबे में 2 या 3 बच्चे दबे होने की आशंका जताई है। जेसीबी द्वारा मौके पर मलबा हटाया जा रहा है। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।