अपना उत्तराखंडअपराधखास ख़बरदेहरादून

चेन स्नैचिंग का 7 दिन में वर्कआउट का दिया अल्टीमेटम : श्री अशोक कुमार

ख़बर को सुनें

देहरादून शहर में लूट, चेन लूट/स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत श्री अशोक कुमार IPS, DG Law & Order Sir द्वारा आज श्री अजय रौतेला, IG, Garhwal Range, श्रीमती श्वेता चैबे, SP City, देहरादून, श्री प्रकाश चन्द्र, SP, Traffic, देहरादून एवं सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों के साथ पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक की गई।

श्री अशोक कुमार IPS द्वारा सभी लूट, चेन लूट/स्नैचिंग की घटनाओं को 7 दिवस के भीतर वर्कआउट करने के निर्देश दिए। साथ ही IG, Garhwal Range को निर्देशित किया कि घटनाओं का अनावरण न होने पर सभी सम्बन्धित थानाध्यक्षों को कम अपराध वाले क्षेत्रों में भेज दिया जाए।

ऐसी घटनाएं भविष्य में न हो इसके लिए Preventive Actions जैसे पिकेटिंग, वाहन चैकिंग, पेट्रोलिंग, गश्त पर जोर दिया जाए।

देहरादून शहर में नियुक्त सीपीयू को आगामी 15 दिवस के चालानी कार्यवाही से अलग करते हुए छेड़खानी, लूट, चेन लूट/स्नैचिंग, दो पहिया वाहनों के स्टण्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु बिना नम्बर की दो पहिया वाहनों की चैकिंग, बाहरी नम्बर, विशेषकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो पहिया वाहनों की चैकिंग, संदिग्ध् दो पहिया वाहनों की चैकिंग में लगाया जाये।

Related Articles

Back to top button