उत्तराखण्ड़ के रामनगर में फिर मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। यहां मंगलार रोड पर गुलरघट्टी में 9 माह के एक नवजात बच्चे का शव मिला है। प्रदेश में लगातार नवजात बच्चों को फेंके जाने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी माह में पहले नैनीताल में तो फिर काशीपुर में खेत में नवजात मिला था। वहीं आज रामनगर में नवजात का शव मिला है, आज सुबह राहगीरों ने एक कुत्ते को नवजात बच्चे के शव को नहर से लाते हुये देखा, कुत्ता बच्चे का शव अपने मुँह में दबा कर ले जा रहा था।
इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चे के शव को कुत्ते के चंगुल से छुड़वाया। लोगों ने नवजात बच्चे के शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह शव 9 माह का है, शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने डिलीवरी के बाद इस बच्चे के शव को फेंका है। अब यह देखना है कि आखिर यह कौन सी ऐसी मां थी जिसने अपने बच्चे को जन्म देते ही नहर में फेंक दिया। बच्चा कहां से आया और किसका है ? यह अभी तक पता नही चला है, वही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।