पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को साल में 6 हजार रूपये की रकम तीन किस्तों में दी जाती है। हर 4 महीने के अंतराल पर 2000 रूपये की रकम सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाती है। इस बार केंद्र सरकार के ऐलान के बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में ही यह किश्त ट्रा़ंसफर होनी है।
26 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से लॉकडाउन के चलते प्रभावित देश के गरीबो़ की मदद के लिए 1.7 लाख करोड़ रूपये को पैकेज का ऐलान किया था। साथ ही किसानों को अप्रैल के पहले सप्ताह में 2 हजार रूपये की राशि ट्रांसफर करने का ऐलान किया था। देश के कुल 9.07 करोड़ किसानों को खातो में यह रकम दी जानी है। केन्द्र सरकार की तरफ से जारी यह पैकेज राशि किसानों के खाते में ट्रा़ंसफर होने लगी है।