पूरे देश में लोग होली के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। हर कोई अपने अपने तरीके से होली के त्यौहार की मस्ती में सराबोर है। उत्तराखंड के देहरादून में कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद धर्मपुर शाखा द्वारा बुजुर्गों के सम्मान मेंं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट व अपर सचिव देवेन्द्र पालीवाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं पार्षद गणेश बडथ्वाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कूर्मांचल परिषद धर्मपुर शाखा के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र पांडे व अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में परिषद द्वारा मुख्य अतिथि के हाथों बुजुर्गों महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।
होली मिलन कार्यक्रम में परिषद के कलाकारों द्वारा बैठकी व खड़ी होली गाकर खूब समां बांधा पुरूषों के साथ ही महिलाओं ने भी खड़ी व बैठकी होली गाकर लोगों का मनोरंजन किया।
वहीं मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने “जल कैसे भरूं जमुना गहरी” गाकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला त्यौहार है, होली का त्यौहार हम सबको एक सूत्र में पिरोने का काम करता है, उन्होंने कहा कि हमारे लिए इस बार की होली बेहद खास है, क्योंकि इस होली पर हमें गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में मिली है।
अजय ढौंढियाल व एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने भी खूब रंग जमाया-
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अजय ढौंढियाल ने “ऐ गे ग्योनों में बालडी होरी ए गे” कुमाउंनी होली गायी, जिस पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग जमकर थिरके। वहीं एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने एक के बाद एक पहाड़ी गाने गाकर सबको होली के रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम में कूर्मांचल परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष कमल रजवार, संरक्षक आर. एस. परिहार, धर्मपुर शाखा के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र पांडे के साथ ही चन्द्रशेखर जोशी, जीवन बिष्ट, ललित मोहन जोशी, डी. सी. बुधलाकोटी, मनीष गुसांई, शिव प्रताप सिंह मनराल, भूपेन्द्र बसेडा, ललित चन्द्र जोशी, गणेश पांडे, उत्तम सिंह अधिकारी, विजय बिष्ट, कैलाश पाठक, संजय जोशी, मदन जोशी, आर एस बिरोडिया, हरीश चन्द्र पांडे, प्रदीप पपनै, कुन्दन सिंह बिष्ट, ललित मनराल, बची सिंह बिष्ट, कैलाश चन्द्र पांडे आदि पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।