कुमाऊं आयुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी 29 व 30 जून को दो दिवसीय अल्मोड़ा जनपद के दौरे पर रहे। दौरे के दूसरे दिन आज उन्होंने विकास भवन में कोविड-19 के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों व जनपद में अन्य विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा की। आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगे अग्रिम पंक्ति वाले कोरोना वारियर्स की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान दिया जाय उन्हें समुचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 की रोकथाम में लगी आशा व एएनएम के मानदेय का भुगतान समय से हो जाय इसका भी विशेष ध्यान रखा जाय। दूरस्थ क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जाय।
बैठक में आयुक्त ने राजकीय मेडिकल कालेज के कार्यों की समीक्षा की और अवशेष कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान प्राचार्य मेडिकल कालेज ने अभी तक की प्रगति के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इस दौरान आयुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व जनपद में चलाये गये अन्य कार्यक्रमों के लिये जिला प्रशासन की सराहना की। इस दौरान उन्होंने अन्य विषयों पर भी विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।