उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। बीते दिवस ही त्यूडी में एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी, तो वहीं आज एक दुर्घटना कोटद्वार से सामने आई है, जिसमें 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। 22 अक्टूबर 2021 को एसडीआरएफ पोस्ट कोटद्वार को चौकी दुगड्डा से समय 9:45 बजे सूचना मिली कि दुगड्डा दुर्गा मंदिर के पास एक मैक्स गाड़ी नदी में गिर गई है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरण तत्काल घटनास्थल पहुंची।
घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम को पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन एक ट्रैक्टर था, जिसको एक व्यक्ति बलवीर सिंह पुत्र रेशम सिंह रामपुर मिलक उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 50 वर्ष चला रहा था। ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो जाने से ट्रेक्टर खाई में गिर गया । एसडीआरएफ टीम द्वारा बिना समय गंवाए उक्त व्यक्ति का रेस्क्यू किया गया। स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकाल कर 108 की सहायता से हॉस्पिटल भेजा गया।