Home खास ख़बर किन्नौर हादसा- घटनास्थल से 13 शव बरामद, राहत एवं बचाव कार्य जारी…

किन्नौर हादसा- घटनास्थल से 13 शव बरामद, राहत एवं बचाव कार्य जारी…

537
SHARE

बुधवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में एक रोड़वेज बस व कुछ निजी वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गए थे, घटना में करीब 40 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर आईटीबीपी, एनडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा राहत व बचाव कार्य किया गया। रात को रूक-रूक कर लगातार भूस्खलन होता रहा जिसके चलते रात में राहत ओवं बचाव कार्य रोकना पड़ा।

गुरूवारो को एक बार फिर राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया गया, घटनास्थल अब तक 13 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 13 घायल लोगों को भी निकाला गया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि अब तक 13 शव बरामद हुए हैं, और 13 लोग घायल हैं। बस का मलबा मिल गया है। बस में सवार लोगों की संख्या का सही अंदाजा नहीं लग पा रहा है। आज दोपहर तक रेस्क्यू ऑपरेशन काफी हद तक पूरा हो जाएगा। मैं वहां जाने की तैयारी कर रहा हूं।

आईटीबीपी के अनुसार भूस्खलन वाली जगह पर अभी खोज एवं बचाव कार्य जारी है।