किच्छा कोतवाली क्षेत्र के वार्ड 16 में बदमाशों ने एक शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में हडकंम्प मच गया है। पुलिस अधिकारी फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से मुरादाबाद निवासी और वर्तमान में विकास कॉलोनी निवासी विकास कुमार सुबह अपने बच्चे के साथ अपने घर के बाहर घूम रहा था, तभी एक व्यक्ति ने उस पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया, जिससे विकास कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद हत्यारे ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सुबह-सुबह हुई इस वारदात से स्थानीय लोग दहशत में हैं।