Home अपना उत्तराखंड देवभूमि : खाई में गिरी कार, 4 लोग को हायर सेंटर रेफर...

देवभूमि : खाई में गिरी कार, 4 लोग को हायर सेंटर रेफर किया गया…

1045
SHARE

उत्तराखंड की सड़कें लगातार लोगों की जान लील कर रही है। लगातार होते हादसों से सड़कों पर चीख-पुकार मच रही है और इस बीच एक और बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मसूरी- देहरादून मार्ग पर गज्जी बैंड से नाग मंदिर के बीच पर्यटको से भरी एक कार खाई में जा गिरी। हादसे का अंदाजा आप तस्वीरें देखकर ही लगा सकते हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली से कुछ पर्यटक देहरादून होते हुए मसूरी की तरफ जा रहे थे। इस बीच उनकी कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। कार में सवार चारों पर्यटक बुरी तरह से घा.ल हो गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर सर्विस के जवानों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। हादसा तड़के 4 बजे हुआ है। एक इको स्पोर्ट्स कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में सवार आशीष, निखिल, राहुल और टिंकू गंभीर रूप से घायल हैं और हालत अधिक खराब होने की वजह से उन्हें देहरादून में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। एक बार फिर से हम आपसे अपील करना चाहते हैं कि उत्तराखंड की सड़कों पर जरा संभलकर चलें। कोई भी बड़ा हादसा आपको पलभर में परिवार से दूर कर सकता है।