रुद्रप्रयागउत्तराखंडखास ख़बर

केदारनाथ के लिए रवाना हुई बाबा केदार की डोली।

ख़बर को सुनें

प्रदेश में आज से चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है, आज अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। वहीं बाबा केदार के कपाट खुलने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। बाबा केदार की पंचमुखी डोली आज सुबह 5:40 पर ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ के लिए रवाना हुई। कोरोना वायरस के चलते बाबा केदार की पंचमुखी डोली को गाड़ी के माध्यम से गौरीकुंड ले जाया गया।

आज गौरीकुंड में रात्रि विश्राम के बाद कल गौरीकुंड से भीमबलि पहुंचेगी बाबा की डोली। 29 अप्रैल को विधि विधान के साथ बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। कोरोना वायरस के चलते बिना श्रद्धालुओं के बिना सीमित लोगों की मौजूदगी में खोले जाएंगे कपाट, 15 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button