Home उत्तरप्रदेश कवि कुमार विश्वास की कार उड़ा ले गए चोर।

कवि कुमार विश्वास की कार उड़ा ले गए चोर।

813
SHARE

दिल्ली एनसीआर में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि चोर पुलिस की नाक के नीचे पॉश कॉलोनियों में भी में भी बड़ी चोरियों को अंजाम देने लगे हैं। शुक्रवार देर रात गाजियाबाद के इंदिरापुरम से चोरों ने मशहूर कवि कुमार विश्वास की कार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। उनके घर के बाहर ही उनकी फॉर्च्यूनर कार खड़ी थी, जिसको चोर उड़ा ले गए।

कुमार विश्वास के मैनेजर ने इसकी शिकायत पुलिस में दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुमार विश्वास के घर के बाहर खड़ी फार्च्यूनर कार शुक्रवार रात डेढ़ बजे चोर उड़ा ले गए। कवि कुमार विश्वास अपने परिवार के साथ वसुंधरा सेक्टर तीन में रहते हैं।

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में काली कार में आए चोर कार ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन का कहना है कि कुमार विश्वास के मैनेजर वरदान शर्मा की तरफ से शिकायत आई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।