Home उत्तराखंड कांवड़ यात्रा- पड़ोसी राज्यों से विचार-विमर्श कर होगा फैसला..

कांवड़ यात्रा- पड़ोसी राज्यों से विचार-विमर्श कर होगा फैसला..

365
SHARE

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड यात्रा के संचालन के सम्बन्ध में गुरूवार को सचिवालय में शासन के उच्चाधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में पड़ोसी राज्यों के साथ व्यापक विचार विमर्श कर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाय।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शहरी विभाग और पुलिस की तरफ से यात्रा को लेकर विस्तृत जानकारी सीएम के सामने रखी गई इसमें राज्य सरकार की तरफ से 30 जून को जारी यात्रा पर रोक संबंधित आदेश और यूपी सरकार की तरफ से यात्रा की अनुमति देने के संकेत पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी पक्षों को सुनने के बाद सीएम ने इस मामले में पड़ोसी राज्यों को भी भरोसे में लेने को कहा।

बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनन्द बर्द्धन, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव नितेश झा, अमित नेगी, शैलेश बगोली, दिलीप जावलकर, आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन, जिलाधिकारी हरिद्वार  सी. रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।