अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बीएमसी की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है, तो वहीं कंगना रनौत ने एक बार फिर शिवसेना पर हमला बोला है। कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शिवसेना को सोनिया सेना बताया है।
ट्विटर पर उन्होंने लिखा है, जिस विचारधारा पर श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिवसेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बेच कर शिवसेना से सोनिया सेना बन चुकी है। जिंन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो।
जिस विचारधारा पे श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता केलिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जीन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो 🙏 https://t.co/ZOnGqLMVXC
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020
बुधवार को मुंबई महानगरपालिका ने बांद्रा पाली हिल्स में मौजूद उनके ऑफिस पर कार्रवाई की थी। ये मामला बुधवार को मुंबई हाईकोर्ट पहुंचा था, जहां कोर्ट ने कंगना की संपत्ति पर महानगरपालिका की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई होनी है।