Home उत्तराखंड गुजरात में फंसे उत्तराखंडियों के लिए राहत, कल सुबह 4 बजे सूरत...

गुजरात में फंसे उत्तराखंडियों के लिए राहत, कल सुबह 4 बजे सूरत से काठगोदाम के लिए चलेगी ट्रेन।

1135
SHARE

अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए आखिरकार राहत वाली खबर सामने आई है। उत्तराखंड के प्रवासियों के लिए सोमवार को गुजरात के सूरत से सुबह 4 बजे के लगभग रेलगाड़ी काठगोदाम के लिए चलेगी। वहीं एक ट्रेन मंगलवार को सूरत से हरिद्वार के लिए चलेगी, सीएम त्रिवेंद्र ने इसकी जानकारी देते हुए रेलमंत्री ने पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया है।  सीएम ने घर वापस आने वाले तमाम प्रवासी उत्तराखंडियों को संदेश देते हुए साफ कहा कि वो अपने घर में आ रहे हैं, तो खुद का भी ख्याल रखें और अपने परिजनों का भी ख्याल रखें।

देखें वीडियो-

https://www.facebook.com/tsrawatbjp/videos/1566989983461049/