Home उत्तराखंड कल जारी होगा उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को...

कल जारी होगा उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को दी शुभकामनाएं।

1187
SHARE

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम कल 29 जुलाई को जारी होगा। परीक्षा परिणाम उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय रामनगर में सुबह 11:00 बजे घोषित किया जाएगा। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रिजल्ट का इंतजार कर रहे सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं धैर्य के साथ अपने परीक्षा परिणाम को सुने, और आगे उन्हें क्या करना है इस पर विचार करें।  इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में दो लाख 71 हजार 690 परीक्षार्थी शामिल हुये थे। वही इंटर के 1 लाख 21 हजार 301 और हाईस्कूल के 1 लाख 50 हजार 389 छात्र-छात्राएं शामिल थे। लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से परीक्षाओं को रोक दिया गया था, जो 22 जून से 24 जून के बीच कराई गईं थी।

बोर्ड सचिव नीता तिवारी ने बताया कि इस दौरान बोर्ड सभापति आरके कुंवर और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।