Home उत्तराखंड कल सूरत व बेंगलुरु से उत्तराखंड आने वाले रहें तैयार, इस समय...

कल सूरत व बेंगलुरु से उत्तराखंड आने वाले रहें तैयार, इस समय चलेगी ट्रेन।

1816
SHARE

उत्तराखंड सरकार प्रदेश के लोगों की घर वापसी कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में आज एक ट्रेन गुजरात के सूरत से उत्तराखंड के लोगों को लेकर काठगोदाम आ रही है, तो दूसरी ट्रेन महाराष्ट्र पुणे से हरिद्वार आ रही है। वहीं मंगलवार को भी सरकार का यह घर वापसी मिशन जारी रहेगा। मंगलवार को एक ट्रेन सूरत से सुबह 4 हरिद्वार के लिए चलेगी तो वहीं दूसरी ट्रेन दोपहर 2 बजे बेंगलुरु से हरिद्वार के लिए चलेगी। उत्तराखंड पुलिस ने यह जानकारी अपने फेसबुक पेज पर साझा की है, वहीं पुलिस ने लोगों से स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ न करने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि स्टेशन पर वही लोग पहुंचे जिनके पास फोन कॉल या एसएमएस द्वारा जानकारी आई हो।

https://www.facebook.com/732711210148431/posts/2890350911051106/