Home अपना उत्तराखंड जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अगवा युवक को दून पुलिस द्वारा अपहरणकर्ताओं के चंगुल...

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अगवा युवक को दून पुलिस द्वारा अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया गया…

995
SHARE

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद देहरादून के निर्देशानुसार द्वारा डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस जॉन VI चैम्बर मुम्बई का व थाना चुन्नाभट्टी जिला मुम्बई महाराष्ट्र की जीरो F.I.R छायाप्रति व तहरीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई, जिसमे वादी मौहम्मद मुजाहिद शेख निवासी मोहम्मद मेहरअली बिल्डिंग रूम न0 2, नुर गुलझार हॉटेलच्याजवळ, कुरेशीनगर, कुर्ला पुर्व, मुम्बई ने बताया कि मेरे पिता दिनांक 30.06.19 को मौहम्मद मुजिद अहमद शेख मुम्बई फ्लाईट से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट डोईवाला पर शाम के समय पहुँचे थे जहाँ उनके जानने वाले शोएब द्वारा उनका अपहरण कर उनको बन्धक बना दिया है। व फिरौती मे लाखो रुपयो की मांग की जा रही है। जिस पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 144/19 धारा 364 A/341 IPC बनाम शोयब पंजीकृत किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र मिर्जापुर जिला सहारनपुर के कुशालपुर गाँव मे एक आम के बाग मे दबीश देकर 04 अपहरणकर्ताओ (1)- शोयब पुत्र सलीम नि0 जलालाबाद थाना भवन जिला शामली उ0प्र0 (2)दानिश अली पुत्र आबाद अली कस्बा बेहट थआना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0 (3)शाहबाज पुत्र साकिर नि0 वर्मा जी बिल्डिंग शामली थाना शामली जिला शामली उ0प्र0 (4) रईस पुत्र हारून न्0 कस्बा बेहट थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

अपहर्ता/पीडित मौ0 मुजीद अहमद को अपहरणकर्ताओं से बन्धन मुक्त कराया गया। उत्तराखंड पुलिस की इस वरिष्ठ कार्यवाही तथा मात्र 06 घंटे के अन्दर पीडित को अपहरणकर्ताओ के चंगुल से मुक्त कराकर व अपहरणकर्ताओ को गिरफ्तार किया जिसकी भूरी-भूरी प्रशंसा पीडित व पीडित के परिजन द्वारा तथा मुम्बई पुलिस द्वारा की गयी है।