अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने के बाद पहली बार जॉन अब्राहम ने अपने करियर का सबसे बड़ा रिस्क लेने का फैसला किया है। हिंदी सिनेमा में बाइक मूवीज को पुनर्जीवित करने के लिए जॉन ने अक्स, कुर्बान और उंगली जैसी सुपरफ्लॉप फिल्में लिखने वाले रेंसिल डिसिल्वा पर दांव लगाया है। रेंसिल के खाते में बतौर निर्देशक दो फिल्में कुर्बान और उंगली दर्ज हैं और दोनों बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थीं।
रेंसिल अक्सर अपनी लिखी कामयाब फिल्मों में ‘रंग दे बसंती’ की गिनती कराते रहे हैं लेकिन सच ये है कि ‘रंग दे बसंती’ की कहानी मशहूर लेखक कमलेश पांडे ने लिखी थी और इसकी पटकथा टीम का बस वह एक हिस्सा रहे हैं। अनिल कपूर की मशहूर टीवी सीरीज ’24’ की टीम का भी रेंसिल हिस्सा रहे हैं, लेकिन जॉन अब्राहम इन दिनों लेफ्ट, राइट, सेंटर फिल्में कर रहे हैं। उनकी फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ रिलीज होने वाली है। इसके बाद ‘बाटला हाउस’ की बारी है और फिर साल के आखिर में रिलीज होगी ‘पागलपंती’।
टीसीरीज से अलग होने के बाद कायटा प्रोडक्शन शुरू करने वाले अजय कपूर के साथ जॉन की जुगलबंदी दोनों को भा रही है। ‘परमाणु’ और ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ के बाद अजय और जॉन अब इस बाइक मूवी का प्रोडक्शन भी मिलकर करेंगे। जॉन अब्राहम ने यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘धूम’ को रिलीज हुए 15 साल हो चुके हैं। तब से हिंदी सिनेमा में कोई बाइक मूवी बनी भी नहीं है।
जॉन कहते हैं, ‘बाइक्स की यह कहानी मेरे दिल के बहुत करीब है। मैंने दो साल पहले ही इस कहानी पर काम शुरू करदिया था। शूटिंग हम आइल ऑफ मैन में करने वाले हैं, जहां दुनिया की सबसे बड़ी बाइक रेसिंग होती हैं।’ आइल ऑफ मैन इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच स्थित एक छोटा सा द्वीप है जहां अकसर बाइक रेसिंग होती है। इस फिल्म के एक्शन सीन्स की जिम्मेदारी पीटर ड्यूक संभालेंगे जो दुनिया की सबसे मशहूर रेसिंग वीडियो कंपनी चलाते हैं। पीटर के पिता जैफ ड्यूक छह बार वर्ल्ड मोटरसाइकिल चैम्पियन रह चुके हैं।