उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादूनरोजगार

देहरादून; 16 नवंबर को सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन, 870 पदों के लिए इंटरव्यू से होगी भर्ती..

ख़बर को सुनें

अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी ये तलाश अब पूरी हो सकती है। देहरादून में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की ओर से 16 नवम्बर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन या ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ममता चौहान ने बताया कि सर्वे चौक के पास स्थित मॉडल करियर सेंटर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में सुबह 10 बजे से रोजगार मेला शुरू होगा। उन्होंने बताया कि करीब 870 पदों पर भर्तियां होनी हैं।

मॉडल करियर सेंटर व क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग की ओर से 16 नवंबर को सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में छह कंपनियां 870 पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगी। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ममता चौहान नेगी ने बताया कि रोजगार मेले में एलआईसी, एबी प्रमोटर्स, अनामायाइक, उत्तराखंड इंस्टीट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी, एसेंट स्किल डेवलेपमेंट सेंटर आदि कंपनियां विभिन्न पदों पर साक्षात्कार लेंगी।

एसे करे अप्लाई

इसमें शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल व इंटरमीडिएट निर्धारित की गई है। बताया कि मेला 16 नवंबर को सुबह 11 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में शुरू होगा।कंपनियों को सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, डिलिवरी ब्वॉय, सेल्स एग्जीक्यूटिव, इलेक्ट्रीशियन, एग्जीक्यूटिव अफसर, ऑपरेटर असिस्टेंट पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को छह सितंबर सुबह 11 बजे से पहले अपना नाम क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में लिखवाना होगा।

इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 11 बजे तक कार्यालय व भारत सरकार की वेबसाइट www.ncs.gov.in पर पंजीकरण करा सकते हैं।मेले में समस्त शैक्षणिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, पैन और आधार कार्ड मूल और छाया प्रति के अलावा दो फोटो लाने अनिवार्य हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button